तेरे इश्क़ में खोकर मैंने खुद को पाया है


“तेरे इश्क़ में खोकर मैंने खुद को पाया है,
तेरी बाहों में दुनिया का हर सुख समाया है।”


Tere esk me khokar

इस शायरी का मतलब है:

इसका मतलब है कि तुम्हारे प्यार में खुद को खो देने के बाद ही मैंने असल में खुद को जाना और समझा है। तुम्हारी बाहों में आने से मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने सारी दुनिया का सुख और सुकून पा लिया हो।

यह शायरी उस एहसास को बयां करती है जब किसी का प्यार हमारी पहचान और हमारी दुनिया का सबसे बड़ा सुख बन जाता है।

 

Video: Add video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *