“दिल की WiFi बस तेरे ख्यालों से चलती है,
इश्क़ का Network इतना स्ट्रॉन्ग है कि दुनिया भी जलती है।”
इस शायरी का मतलब है:
इस शायरी का मतलब है कि मेरे दिल का वाई-फाई सिर्फ तुम्हारे ख्यालों से ही चलता है। हमारा प्यार इतना गहरा है कि इसे देखकर बाकी दुनिया को भी जलन होने लगती है।
ये शायरी उस खास एहसास को बयान करती है, जब किसी का प्यार दिल से जुड़ जाए और बाकी सब कुछ उसके सामने बेमानी लगे।
Video: Add video