“तेरे होंठों की मुस्कान से, मेरे गम मिट जाते हैं।
तेरी हंसी की चमक से, मेरे अंधेरे भाग जाते हैं।”
इस शायरी का मतलब है:
इसका मतलब है कि जब तुम मुस्कुराते हो, तो मेरे सारे दुःख और परेशानियाँ गायब हो जाती हैं। तुम्हारी हंसी की रौशनी से मेरी ज़िंदगी के सारे अंधेरे दूर हो जाते हैं।
यह शायरी उस सुकून और खुशी को बयां करती है जो किसी खास की मुस्कान और हंसी से हमारी ज़िंदगी में आती है, जैसे वो हमारी सारी समस्याओं का हल हो।
Video: Add video