“तेरी आवाज़ सुनकर दिल में बहार आ जाती है,
तेरे इश्क़ में ये दुनिया संवर जाती है।”
इस शायरी का मतलब है:
इस शायरी का मतलब है कि जब मैं तुम्हारी आवाज़ सुनता हूँ, तो मेरे दिल में खुशियों की बहार आ जाती है। तुम्हारे प्यार में यह पूरी दुनिया खूबसूरत लगने लगती है।
यह शायरी उस जादुई एहसास को बयां करती है, जब किसी की आवाज़ से हमें इतनी खुशी मिलती है कि हमारी जिंदगी में सब कुछ रंगीन और सुंदर हो जाता है।
Video: Add video