तेरी यादों से महकता है मेरा जहां


“तेरी यादों से महकता है मेरा जहां,
तेरी मोहब्बत से चलता है मेरे जीवन का कारवां。”


Tere Yadon se mahakta hai

इस शायरी का मतलब है:

इसका मतलब है कि तुम्हारी यादों से मेरी पूरी दुनिया महकती रहती है, जैसे हर चीज़ में तुम्हारी मौजूदगी हो। तुम्हारे प्यार ने ही मेरे जीवन को एक दिशा दी है, और उसी मोहब्बत की वजह से मेरा जीवन सफर (कारवां) आगे बढ़ता है।

यह शायरी बताती है कि किसी की यादें और मोहब्बत हमारी ज़िंदगी को खूबसूरत और चलायमान बनाए रखती हैं।

 

Video: Add video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *