“तेरी ज़ुल्फ़ों से महकती है मेरी ये ज़िन्दगानी
तेरी मोहब्बत से भरी है मेरी रूह की कहानी।”
इस शायरी का मतलब है:
इसका मतलब है कि तुम्हारी जुल्फों की महक से मेरी पूरी ज़िंदगी खूबसूरत और महकती हुई लगती है। तुम्हारे प्यार ने मेरी आत्मा की कहानी को सजीव और प्रेम से भर दिया है।
यह शायरी बताती है कि किसी की मौजूदगी और प्यार ने जीवन को एक नई खुशबू और दिशा दी है, जिससे हर पल खास और खूबसूरत हो गया है।
Video: Add video