“तू है तो जैसे जिंदगी में रंग बरसते हैं,
तेरे साथ होने से सब गम पिघलते हैं।”
इस शायरी का मतलब है:
इस शायरी का मतलब है कि जब तुम साथ होते हो, तो जैसे जिंदगी में खुशियों के रंग भर जाते हैं। तुम्हारे होने से सभी दुख और परेशानियाँ धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं।
यह शायरी उस गहरे प्यार को दर्शाती है, जब किसी खास इंसान की मौजूदगी से जीवन में खुशियाँ लौट आती हैं और हर मुश्किल आसान लगने लगती है।
Video: Add video